नामांकन भरने पर एकत्रित भीड़ पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए ढूंढ-ढूंढ कर लगाई धाराएं
सपा उम्मीदवार हाज़ी नासिर कुरेशी के नामांकन भरने के बाद आसपास भीड़ एकत्रित थी। वीडियो के आधार पर पहचान जारी मामला दर्ज़
कटघर के DSP आशुतोष तिवारी का कहना है कि हमें वीडियो मिली जिसमें नामांकन भरने के बाद सपा उम्मीदवार हाज़ी नासिर कुरेशी के आसपास भीड़ एकत्रित थी।
वीडियो के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया है। महामारी अधिनियम के तहत 188, 269 और IPC की धारा 70 में मामला दर्ज़ किया है। वीडियो के आधार पर पहचान जारी है।