हिंदू सुरक्षा समिति के प्रदेश चेयरमैन ठाकुर सुरेंद्र मिन्हास ने मोहम्मद मुस्तफा द्वारा एक रैली में हिंदुओं समाज के लोगों को लेकर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।
पठानकोट (ब्यूरो) : हिंदू सुरक्षा समिति के प्रदेश चेयरमैन ठाकुर सुरेंद्र मिन्हास ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीति सलहकर मोहम्मद मुस्तफा की एक वीडियो वायरल हो रही है । जिसमें वह प्रशासन को धमकी दे रहे हैं ,कि अगर उनके जलसे के नजदीक हिंदुओं के जलसे की इजाजत दी गई । तो गंभीर हालात पैदा कर देंगे , कि प्रशासन से हालत संभले नहीं जाएंगे l हिंदू सुरक्षा समिति के प्रदेश चेयरमैन ने कहा कि इस व्यक्ति ने हिंदुओं का रूद्र रूप नही देखा है । वैसे तो हिंदू कोम इंसाफ प्रिय और शांतमय कोम है । मगर ऐसे लोगों की गीदड़ भभकी से भी नहीं डरने वाली ।अगर वह देखना चाहते हैं कि हिंदू क्या कर सकते हैं, तो मैं खुले मन से पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को चैलेंज करता हूं ,कि टाइम और जगह बता दें ,हम वहां पर आ जाएंगे । उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उच्च राजनेताओं से मांग की है कि ऐसे लोगों के मुंह में ताला लगा देना चाहिए और इस की धर्मपत्नी की टिकट को काटकर किसी और व्यक्ति को दी जानी चाहिए । ऐसे लोग ही प्रदेश में हिंदू मुसलमान भाईचारे में आग लगाने का काम करते हैं और आपस में लड़ाते हैं और भाईचारे में दरार डालने का काम ऐसे लोग ही करते हैं । उन्होंने कहा कि अगर इसे हिंदुओं से ज्यादा एलर्जी है तो वह पाकिस्तान में चला जाए ।जहां इसके भाई रहते हैं ।उन्होंने आगे कहा कि हिंदू एक ऐसी कौम है जो भारत में रहने वाले सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करते हैं